जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय में टार्गेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडीकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की टीम देगी प्रशिक्षण
दरभंगा की उभरती संस्था टारगेट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा लगातार सफलता के ऊंचाइयों पर बढ़ती जा रही है। आपको बताते चलें के टारगेट इंस्टीट्यूट पैरामेडिकल के क्षेत्र में लगातार अपने नाम एक नई उपलब्धि लिखती रहती है।
इसी बीच टारगेट इंस्टिट्यूट के फाउंडर डॉक्टर इंतेखाबुल ने बताया कि जागरूकता पैदा करने और लोगों को जीवन रक्षा और प्राथमिक चिकित्सा कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए हमारी लगातार कोशिश रहती है और पिछले दो सालों में हमने हज़ार से ज्यादा लोगों को जीवन रक्षक कौशल में प्रशिक्षित और प्रमाणित किया है। किसी भी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा सरकारी विद्यालयों में जा कर फैकल्टी, प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण देना उत्साहवर्धक है।
आपको बता दें आज 27 दिसम्बर को बेगूसराय जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय में टार्गेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडीकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की टीम प्रशिक्षण देगी। उन्होंने कहा की हम सिर्फ बाते नही करते है बल्कि साबित भी करते है। बिहार की अग्रणी संस्था में टारगेट का नाम शामिल हो हम और हमारी टीम दिन रात इसी कोशिश में लगे रहते है। ये कामयाबी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।