बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए हर जिले में किया जायेगा तकनीकी प्रबंधन कोषांग

 बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए हर जिले में किया जायेगा तकनीकी प्रबंधन कोषांग

बिहार की राजधानी पटना के गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पंचायती राज विभाग और बिहार रिन्युअल एनर्जी डेवलपमेंट संयुक्त रूप से इसे अंजाम देने में जुटे हैं। इसी के तहत निर्णय लिया गया है कि हर जिले में तकनीकी प्रबंधन कोषांग का गठन शीघ्र किया जाएगा, जो योजना की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेगा।

ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में कोषांग काम करेगा। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से संबंधित कोई जनकारी देने के लिए राज्य स्तर पर शिकायत निवारण केंद्र भी बनेंगे। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जिस बिजली के पोल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, उस पर टोल फ्री नंबर भी लिखा रहेगा। इसके लिए पोल में एक छोटा बोर्ड लगेगा, जिसमें टोल फ्री नंबर के साथ-साथ लाइट का कोड नंबर भी लिखा रहेगा I

आपको बता दें कोई भी शिकायककर्ता टोल फ्री नंबर पर फोन कर उसका कोड नंबर बताएगा तो मुख्यालय को जानकारी हो जाएगी कि किस पंचायत की किस लाइट के लिए शिकायत की गई है। योजना के तहत पंचायती राज के सभी तकनीकी सहायकों का प्रशिक्षण 13 से शुरू होगा।

संबंधित खबर -