तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम पर बोला हमला, कहा – भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने सपना कभी पूरा नहीं होगा
बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार को अचानक RJD के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ बैठक की I बैठक करने के बाद जब तेज प्रताप बाहर निकले तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया I इस दौरान उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम पर पात्र निशाना साधते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि भारत सभी धर्मों का है और सभी समुदाय के लोग यहां आपस में मिलकर रहते हैं I
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन और NDA की 25 फरवरी को होने वाली रैली को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की I मालूम हो कि 25 फरवरी को महागठबंधन द्वारा आयोजित की जा रही रैली में पार्टी के सभी नेता शामिल होने जा रहे हैं, जबकी NDA द्वारा आयोजित रैली में अमित शाह हिस्सा लेंगे I NDA की रैली को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में BJP की जमीन खिसक गई है, इसलिए अमित शाह लगातार बिहार आ रहे हैं, लेकिन बिहार आने से BJP की दाल गलने वाली नहीं है I उन्होंने कहा कि 2024 में बिहार की जनता महागठबंधन को जीत दिलाएगी I
आपको बता दें लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है I इसी ताकत के प्रदर्शन के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से 25 फरवरी को महागठबंधन बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहा है I इस रैली में बिहार के CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM तेजस्वी यादव, पूर्व CM जीतनराम मांझी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे I रैली से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने की उम्मीद है I महागठबंधन की इस रैली पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं I