तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी के बिना आशीर्वाद लिए शुरू की पदयात्रा, पार्टी से नाराज
लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव पार्टी से नाराज चल रहे है। इस बार वे इतने गुस्से में हैं कि झगड़ा सुलझाने में शायद अपनी मां राबड़ी देवी का भी हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं। बीते दिन रविवार को पटना लौटीं राबड़ी देवी उनके आवास पर पहुंची थीं। लेकिन तेजप्रताप ने अपनी मां से मुलाकात नहीं की। आज सोमवार को उम्मीद थी कि वह जेपी की जयंती पर पदयात्रा निकालने से पहले घर जाकर राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेंगे। लेकिन तेजप्रताप का काफिला राबड़ी देवी के घर के सामने से गुजर गया। लेकिन उन्होंने मां का आशीर्वाद लिए बिना ही यात्रा शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप यादव ने पिछले शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर पदयात्रा निकालने के बारे में जानकारी दी थी। छात्र जन शक्ति परिषद के बैनर तले निकाली जा रही इस पदयात्रा में उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए छात्रों का आह्वान किया है। तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार आज उनका काफिला गांधी मैदान के लिए निकला है। वही काफिला राबड़ी देवी के आवास के सामने से गुजर गया लेकिन तेजप्रताप ने रुककर अपनी मां से आशीर्वाद नहीं लिए।
आपको बता दें तेजप्रताप गांधी मैदान पहंचकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद जयप्रकाश के कदम कुआं स्थित घर तक पदयात्रा निकालेंगे। वही, तेजप्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से निकलने वाली पदयात्रा में शामिल होने का न्योता तेजस्वी यादव को भी दिया था। उन्होंने कहा वो अपने अर्जुन यानी तेजस्वी को भी बुला रहे हैं। वे आएं, उनका इंतजार होगा। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।