तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर सुन तुरंत मिलने पहुंचे तेजस्वी

 तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर सुन तुरंत मिलने पहुंचे तेजस्वी

सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बीते दिन मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड गई। उसके बाद आनन-फानन में फैमिली ने डॉक्टर को आवास पर ही बुलाया। शुरुआत में बताया गया कि तेज प्रताप को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत है। तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही तुरंत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भागते हुए उनके आवास पर पहुंचे और हालचाल पूछा।

वही, डॉक्टर ने इमरजेंसी को देखते हुए एंबुलेंस को भी बुला लिया। हालांकि डॉक्टरों का कहना था कि तेज प्रताप की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। बता दें कि तेज प्रताप यादव के पास बैठकर तेजस्वी लगातार उनकी तबीयत पर काफी देर तक नजर बनाए रखे।गौरतलब है कि पिछले दिनों ही तेज प्रताप यादव और तेजस्वी ने कोरोना की वैक्सीन ली थी।

आपको बता दें कि डॉक्टरों का कहना है कि तेज प्रताप ने हाल ही में कोरोना की वैक्सीन ली है, जिसके चलते उन्हें सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि तेज प्रताप को बुखार और बदन दर्द की शिकायत है, जो कि जल्द ही ठीक हो जाएगी।वैक्सीन लगवाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उन पर रूस की स्पूतनिक वैक्सीन लेने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि स्पूतनिक वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दी।

संबंधित खबर -