IMA की मांग को तेजस्वी ने किया खारिज, कहा- MS निलंबन वापस नहीं होगा

 IMA की मांग को तेजस्वी ने किया खारिज, कहा- MS निलंबन वापस नहीं होगा

पटना के NMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार सिंह का निलंबन वापस नहीं होगा। IMA द्वारा NMCH अधीक्षक के निलंबन वापस लेने की मांग को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि जिस अधीक्षक को यह नहीं पता है कि उनके अस्पताल में डेंगू वार्ड कहां है, वहां वह किस प्रकार की व्यवस्था रखते होंगे। ऐसे डॉक्टर को बचाने के लिए IMA सवाल उठा रही है।

आपको बता दें बीते दिन रविवार को तेजस्वी ने कहा कि हम जनता के लिए काम करते हैं। हमारी सरकार में जनता के लिए जो काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि IMA डॉक्टरों का संगठन है, तो जाहिर है कि वह अपने डॉक्टर का समर्थन करेगी ही, उनके लिए आवाज उठाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि मेरा सवाल है कि IMA तब क्यों चुप थी, जब 705 डॉक्टर बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब थे। इनमें से कई तो 10 साल से ड्यूटी पर नही गए। उन्होंने तब क्यों अपने डॉक्टरों पर खुद से कार्रवाई नहीं की। IMA को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गलत करनेवाले डॉक्टरों का समर्थन नहीं करे।

संबंधित खबर -