तेजस्वी ने कहा फेल थी डबल इंजन की सरकार, जनता के हित में नहीं किया कोई काम

 तेजस्वी ने कहा फेल थी डबल इंजन की सरकार, जनता के हित में नहीं किया कोई काम

बिहार में पिछले करीब 10 महीने से महागठबंधन की सरकार चल रही है I इससे पहले 17 सालों तक बीजेपी के साथ नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे I नीतीश कुमार दावा करते नहीं थकते हैं कि बिहार में कितना विकास हुआ है I नीतीश कुमार की सहयोगी पार्टी आरजेडी अब उनके और बीजेपी के कार्यकाल को विफल बता रही है I

आपको बता दें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार की शाम पटना सिटी के एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी नकारात्मक पार्टी है I हम लोगों की सरकार से पहले बिहार में 18 सालों तक डबल इंजन की सरकार थी I केंद्र में भी 10 सालों तक डबल इंजन की सरकार रही, लेकिन यह डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल रही I कोई काम जनता के हित में नहीं किया गया I

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं और स्वास्थ्य विभाग में विगत दिनों में बहुत सारे काम हुए हैं, लेकिन हम से पहले की सरकार में स्वास्थ्य विभाग में बीजेपी के कोटे से मंत्री थे I उन्होंने क्या काम किया सब लोग जानते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में, सड़क के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में या सभी क्षेत्रों में डबल इंजन की सरकार विफल रही है I

संबंधित खबर -