अपनी पार्टी के विधायकों को रूलिंग कल्चर सिखाएंगे तेजस्वी, विधानसभा सत्र के पहले RJD विधानमंडल दल की बैठक
आरजेडी के सत्ताधारी दल बनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार एक-एक कदम सोच-समझकर आगे बढ़ा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने आरजेडी को लेकर जनमानस में जो छवि रही है, उसको बदलने की हर संभव कोशिश की है I
आपको बता दें नई सरकार के गठन के बाद कल यानी 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है और इसी सत्र के ठीक पहले आज शाम मंगलवार को तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक होगी। 10 सर्कुलर स्थित आवास पर शाम 7 बजे से आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक को ना केवल विधानसभा सत्र बल्कि आरजेडी की सत्ता वापसी के नजरिए से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपनी पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों को संबोधित करने वाले हैं।