तेजस्वी यादव ने 2021 में जातीय जनगणना की मांग की।

 तेजस्वी यादव ने 2021 में जातीय जनगणना की मांग की।

राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि संख्या के अनुपात में आज भी वंचित वर्गो की राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक हिस्सेदारी नहीं हैं यह दुर्भाग्य की बात है। देश में एक समान समुचित विकास, आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी से ही संभव है।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से 2021 जनगणना में जातीय गणना मांग की है। तेजस्वी यादव ने गत् रविवार को अपने आॅफिशियल ट्विटर पर हैंडल पर यह बात लिखी है। एक अन्य ट्वीट के द्वारा सरकार पर निशाना भी साधा है उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा कि सीएम नीतीश कुमार देश के कमजोर और थके अनुकंपाई मुख्यमंत्री है। सीएम ने पुख्ता सबूत होने के बाद भी भाजपा मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए राज्यपाल के पास विधानसभा से पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपा गया है।


वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विट किया कि आरोपित भाजपाई मंत्री को बचाने के लिए सत्तारूढ़ मंत्रियों व विधायकों ने सदन में गाली गलौज और हाथापाई की है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी ट्वीट के द्वारा कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -