इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव ने लोगों को दिया ये संदेश, कहा ‘सरकार रहे या नहीं रहे’ लेकिन…
आरजेडी की ओर से बीते दिन रविवार को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी I इसमें सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम महागठबंधन के बड़े नेता पहुंचे हुए थे I इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं वे लोग इफ्तार का विरोध कर रहे हैं लेकिन जितने भी लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उनकी संपत्ति की कुर्की हो रही है I इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं I जिनकी भी बुरी नजर है उनको बिहार सरकार और बिहार के लोग नहीं बख्शेंगे I आगे उन्होंने कहा कि सरकार रहे या नहीं रहे लेकिन सद्भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए I
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लालू यादव लगातार इफ्तार पर इफ्तार देते रहे हैं I आरजेडी हर साल इफ्तार की आयोजन करती रही है I कुछ लोग गलतफहमी में हैं, वे कह रहे हैं कि इफ्तार पार्टी में नहीं जाइए, बिहार जल रहा है I हम इफ्तार से रोजेदार लोगों के प्रति इज्जत प्रकट करते हैं I यह इफ्तार पार्टी नहीं बल्कि गंगा जमूनी तहजीब की पहचान है I जो भी अमन चैन छीनने का प्रयास करेगा उसे कानून नहीं बख्शेगा I इसके अलावा दंगा जो भी नुकसान हुआ है, उसकी बिहार सरकार भरपाई करेगी I
बीते दिन रविवार को 10 सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दावत-ए-इफ्तार आयोजित की गई थी I इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए I मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया I वहीं, इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित कई नेता शामिल हुए I