तेजस्वी यादव ने BJP नेता अमित शाह और नीतीश कुमार पर बोला जोरदार हमला, कहा…
लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी आक्रामक है। सीएम नीतीश सहित बीजेपी पर लगातार हमला कर रहे हैं । वहीं, सोमवार को एक बार फिर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि मोदी जी के बारे में और अमित शाह जी के बारे में 2 महीने पहले सीएम नीतीश क्या कहते थे? ये लोग कोई काम करता है? सब तो हम कर दिए हैं । अपने मंत्रियों को बैठकर कहते थे कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है । आज क्या हो गया? मुख्यमंत्री जी की बात छोड़िए। इस पर अधिक टीका टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है ।
आपको बता दें 2005 के पहले क्या हालात थे? सीएम के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या हो रहा है आप सब लोगों ने देखा है । नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है । अब क्या हुआ? नीतीश जी के साथ हम थे तो कहते थे अच्छा काम कर रहा है, नौजवान है । आगे यही देखेगा । नौकरियां मिल रही है। नौकरियां दे रहे हैं । नीतीश कुमार जी यही कहते थे । नीतीश कुमार जी के प्रति हम लोगों का सम्मान है ।
वहीं, लालू यादव के दौर का ज़िक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह दौर जो लालू जी के सामाजिक न्याय का रहा । पहले रसूख वाले लोग गरीब और छोटी-छोटी जातियों को उठने बैठने नहीं देते थे । यह परिवर्तन कहां से आया? किसने दिया? आज कोई भी समाज अपने अधिकार के लिए लड़ सकता है, खड़ा हो सकता है । यह काम लालू जी ने किया ।