तेजस्वी यादव ने रोज़गार के मुद्दे पर एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को घंटी वाला बाबा बताया
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को दरभंगा में नोनिया समाज महासम्मेलन को संबोधित किया I दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार तंज कसा I उन्होंने नौकरी के मुद्दे पर यूपी के सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वहां के लोग बिहार आ रहे हैं I
आपको बता दें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा, “लड़ाई, दंगा-फसाद नहीं, अब तो यूपी के लोग आते हैं तो कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री बाबा हैं I उ खाली घंटी बजवा देंगे, लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है I घंटी बजाने से कवनो पेट भरे वाला है, इसलिए आप सब लोग अफवाहों पर मत रहिए I”
आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “मंदिर-मस्जिद से पेट नहीं भरता है I ठीक है आस्था है, भगवान हैं, भगवान का आशीर्वाद चाहिए, लेकिन पूजा-पाठ दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए I ये सब दिखावटी करते हैं I दिल में भगवान होना चाहिए I मन में भगवान होना चाहिए I असली श्रद्धा यहीं होती है I झूठ का टीका लगाकर, भगवा पहन लेने और हेहे होहो करने से नहीं होता है I”