तेजस्वी यादव ने कहा यूपी में अतीक जी का नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है’
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा के बीच बाहुबली व पूर्व सांसद और विधायक अतीक अहमद और उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या का मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है I बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना में जान गंवाने वाले अतीक और अशरफ के जनाजे को भारतीय संविधान का जनाजा करार दिया है I
आपको बता दें यूपी में अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या पर तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा जो लोग भी अपराधी हैं, उनसे हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन देश में अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान और कोर्ट है I हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली और यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है I
गौरतलब है कि शनिवार (15 अप्रैल) रात लगभग 11 बजे पूर्व सांसद व विधायक अतीक अहमद और उनके भाई व पूर्व विधायक अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाते वक्त प्रयागराज के अस्पताल परिसर में ही 3 बदमाशों ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हत्या कर दी थी I मीडिया से मुखातिब अतीक अहमद और उनके छोटे भाई अशरफ पर तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जहां दोनों भाइयों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया I