तेजस्वी यादव के करीबी मंत्री आलोक मेहता को लगा बड़ा झटका, राजस्व विभाग में हुए तबादले निरस्त
तेजस्वी यादव के करीबी मंत्री आलोक मेहता को बड़ा झटका लगा है I राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए तबादले को निरस्त कर दिया गया है I 30 जून को कई सीओ, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी का तबादला हुआ था, उस आदेश को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया है I करीब 480 अधिकारियों का तबादला हुआ था, जिसको रद्द कर दिया गया है I सरकार ने यह फैसल लिया है I संयुक्त सचिव के नाम से आदेश जारी हुआ है I
वहीं, इस पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जून में आलोक मेहता बीमार हो गए थे, जिससे बहुत से नियमों का पालन नहीं हो सका था I पारदर्शिता के लिए ऐसा फैसला लिया गया है I इस मामले को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तबादले में अनियमितता बरती गई है I बता दें एनडीए सरकार में यह विभाग बीजेपी के पास था तब राम सूरत राय मंत्री थे और तबादले का आदेश दिया था, जिसको नीतीश ने रद्द कर दिया था I पिछली सरकार में भी इस विभाग में हुए तबादलों को रद्द किया गया था I
आपको बता दें अशोक चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर सवाल उठना उचित है I मंत्री आलोक मेहता जून के अंतिम सप्ताह में वो लंबे समय के लिए बीमार हो गए थे I इस वजह से बहुत से पॉलिसी में पारदर्शिता नहीं हो पाई है I इसको लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पारदर्शिता के साथ इसको तैयार कीजिए I आलोक मेहता के व्यक्तित्व पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है I पारदर्शिता के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग का नया लिस्ट बनाने का सीएम ने निर्देश दिया है I यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है I आलोक मेहता जल्द इसे कर लेंगे I