One Nation One Election पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, PM मोदी को सलाह देते हुए कहा…
इसी महीने में 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है I पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की कमेटी भी बनाई गई है I’वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर है I मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होकर शुक्रवार की शाम पटना लौटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसको लेकर पीएम मोदी को सलाह दी है I मुंबई की बैठक में क्या हुआ यह भी बताया I
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंबई में बैठक हुई और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी चीजें स्पष्ट कर दी गई हैं. कमेटी का गठन किया गया है I चुनाव लड़ने की जो तैयारियां होती हैं वो सारी चीजें अब तय होंगी I जाहिर सी बात है कि अगर चुनाव लड़ा जाएगा तो कौन कहां लड़ेगा ये आगे चलकर तय होगा I पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है वो निभाने का काम करेंगे I
इसके साथ ही ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को सुझाव देना चाहते हैं कि पहले ‘वन नेशन वन इनकम कर दें’ ताकि सब लोगों का एक जैसा समान इनकम हो I देश में बेरोजगारी है, गरीबी है, पहले ‘वन नेशन वन इनकम’ तो करें, इसके लिए कमेटी बनाएं I ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बेकार की बातें कर रहे हैं I वन नेशन वन इनकम होना चाहिए I डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी कह रहे हैं ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ और बाद में कहेंगे सिर्फ केंद्र का चुनाव हो राज्यों का खत्म कर दें I