तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव अस्पताल में भर्ती, प्रेगनेंसी की हालत में 15 घंटे बिठाकर रखा था ED
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में CBI और ED ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है I इस मामले में जांच टीम ने आज शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा I CBI ने पूछताछ के लिए आज दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में उनको बुलाया, लेकिन वो नहीं गए I सूत्रों के मुताबिक लालू परिवार की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव किसी निजी अस्पताल में भर्ती हैं I इसी वजह से वे पूछताछ के लिए नहीं गए I बीते दिन शुक्रवार को ही लालू यादव ने ट्वीट करके कहा था कि ईडी ने उनकी बहू को भी प्रेगनेंसी की हालत में 15 घंटे बिठाकर रखा था I
आपको बता दें राजश्री यादव गर्भवती है और काफी समय से वे दिल्ली में ही है I कुछ दिन पहले होली में तेजस्वी उनसे मिलने दिल्ली गए थे I रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में ही राजश्री यादव की डिलीवरी होने वाली है I सूत्रों की मानें तो ईडी के छापे के बाद तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री को शुक्रवार को दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था I ईडी द्वारा लंबी रेड और राजश्री से कुछ पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गईं थीं जिसके बाद उनको भर्ती कराया गया है I
वही लालू यादव ने शुक्रवार की रात एक के ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि गर्भवती पुत्रवधू और छोटे बच्चे को ईडी ने 15 घंटे बैठा कर रखा है I वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को इसके पहले भी समन भेजा गया था I सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री को इस मामले में दूसरी बार समन भेजा है जिसमें कि वह पत्नी के स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो पाएंगे I इसके पहले विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए चार फरवरी को भेजे गए समन पर वे नहीं गए थे I