तेजस्वी बोले- ऐसी निकम्मी सरकार सारी दुनिया में कहीं नहीं

 तेजस्वी बोले- ऐसी निकम्मी सरकार सारी दुनिया में कहीं नहीं

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को प्रकोप को देखते हुए विपक्ष जमकर हमलावर हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए सरकार को जमकर कटघरे में खड़ा किया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि 40 संसदीय सीट वाले बिहार में 39 लोकसभा सांसद भाजपा और जदयू समर्थित एनडीए के हैं. राज्यसभा में भी 9 सदस्य हैं जो NDA से ताल्लुक रखते हैं, इसके अलावा 5 केंद्रीय मंत्री हैं. राज्य में भी 16 सालों से एनडीए की सरकार है. प्रदेश में दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं. फिर भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में देश में सबसे निचले पायदान पर है. बिहार में इतनी बेशर्म, विफल, नकारा व निक्कमी सरकार सारी धरती पर और कहीं और नहीं मिलेगी.

तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि, “विगत 3-4 वर्षों में आपदा-विपदा जैसे चमकी बुखार, बाढ़-सुखाड़, जल जमाव, श्रमिकों का पलायन और कोरोना में बिहार को कभी भी केंद्र सरकार का सकारात्मक सहयोग नहीं मिला.”

संबंधित खबर -