तेजप्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से की मुलाकात

 तेजप्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से की मुलाकात

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को शहाबुद्दीन की मौत का गहरा झटका लगा है। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचें। तेजप्रताप पटना से कई राजद विधायकों के साथ सीवान के प्रतापपुर पहुंचे। वहां पहुंच कर तेजप्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों परिवार मुश्किल की इस घड़ी में एक साथ है। ये भी उनका परिवार है।

शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से शहाबुद्दीन के समर्थकों में काफी नाराजगी थी। तीन दिन पहले सीवान में राजद के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखने को मिला था और तेजस्वी यादव और लालू यादव के पुतले भी जलाए गए थे। बता दें कि शहाबुद्दीन का दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में कोरोना की वजह से निधन हो गया था। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनके पार्थिव शरीर को बिहार नहीं लाया जा सका। इसी वजह से उनके समर्थकों में नाराजगी देखी गयी थी।

संबंधित खबर -