झारखंड में मंदिर पर हमला, राम समेत कई देवी देवताओं के मूर्ति को तोड़ा, गुस्साए हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन
एक तरफ 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवन राम के प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है I वही दूसरी तरफ झारखंड के बोकारो में एक मंदिर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है I भगवन राम जी के मूर्ति समेत कई देवी – देवताओं के मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं। ये मंदिर बोकारो के ललपनिया थाना क्षेत्र में स्थित है जहाँ पर असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है। मूर्तियों को तोड़ने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया गया।
जानकारी के अनुसार, छरछरिया झरने के पास स्थित इस मंदिर में पहुँचे कुछ लोगों ने रविवार की सुबह मूर्तियाँ तोड़ी। इन लोगों का विरोध करने पर मंदिर के पुजारी राहुल तिवारी के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया, उन्होंने पास के दूसरे मंदिर में घुस कर जान बचाई। बताया गया है मंदिर में तीन मूर्तियों को तोड़ा गया है।
जानकारी ये भी सामने आई है कि इससे पहले भी इसी इलाके में हनुमान जी के मूर्ति को तोड़ी गई थी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। लोगों को मंदिर में तोड़फोड़ की जब खबर मिली तो वह आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तोड़े जाने के विरोध में बाजार भी बंद करवा दिया गया। बताया जा रहा है कि यह मंदिर एक पहाड़ी के पास स्थित है जहाँ एक पावर प्रोजेक्ट का जनजातीय समाज के लोग विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें जनजातीय समाज के लोग कई जगहों से पहुँच रहे थे।
बता दें कि मंदिर पर हमला करने वाले 50 लोग एक बस में भर कर पहुँचे थे। वह बस भी कब्जे में ले ली गई है जिसमें भर कर यह हमलावर उपद्रवी मंदिर के पास पहुँचे थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि मंदिर पर हमला करने के पश्चात वो लोग प्रदर्शन वाली जगह पर चले गए थे। इस मामले में तुरंत कार्रवाई ना होने से विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की माँग की जा रही है। हालाँकि, पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देकर उनसे प्रदर्शन बंद करने को कह रही है।