2021 में भारत में कार्य शुरू कर सकती है टेस्ला : नितिन गडकरी

 2021 में भारत में कार्य शुरू कर सकती है टेस्ला : नितिन गडकरी

केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पुष्टि की है कि विश्व की अग्रणी विद्युत्  वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला अगले वर्ष से भारत में कार्य शुरू कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मांग को देखते हुए टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना कर सकती है। इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने भी भारत में टेस्ला का कारोबार शुरू करने पर अपने विचार व्यक्त किये थे।

टेस्ला

टेस्ला अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। इसकी स्थापना 1 जुलाई, 2003 को की गयी थी। यह विश्व की अग्रणी विद्युत् वाहन कंपनियों में से एक है। वर्ष 2019 में टेस्ला का राजस्व 24.578 अरब डॉलर था। टेस्ला की गाड़ियों को ऑटोपायलट फीचर के लिए भी जाना जाता है, इसकी गाड़ियाँ उचित परिस्थितियों को काफी हद तक अपने आप काम कर सकती हैं। टेस्ला के मॉडल हैं : मॉडल एस, मॉडल 3. मॉडल एक्स और मॉडल Y।

FAME II

कैबिनेट मामलों की आर्थिक समिति ने FAME (Faster Adoption & Manufacturing of Electric (and hybrid) Vehicles) योजना के दूसरे संस्करण को मंज़ूरी दी है। इसके लिए 2022 तक के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंज़ूर किये गये हैं।

मुख्य बिंदु

  • इसका उद्देश्य देश में विद्युत् तथा हाइब्रिड वाहनों के निर्माण व उपयोग को बढ़ावा देना है, इसके लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे।
  • FAME II योजना के द्वारा सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण पर बल दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत बिजली से चलनी वाली बसों के चलन को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • 3 व्हीलर तथा 4 व्हीलर सेगमेंट में सार्वजनिक परिवहन के लिए उपयोग तथा वाणिज्यिक उपयोग के लिए किये जाने वाले वाहनों को इंसेंटिव दिया जायेगा।
  • जबकि 2-व्हीलर सेगमेंट में निजी वाहनों पर फोकस किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत 10 लाख इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन, 5 लाख तिपहिया वाहन, 5500 4 व्हीलर तथा 7000 बसों के लिए सहायता प्रदान की जायेगी।
  • इस योजना के लाभ केवल उन वाहनों को मिलेंगे जिनमे एडवांस्ड बट्टर जैसे लिथियम आयन बैटरी तथा अन्य नवीन तकनीक वाली बैटरी लगी होगी।
  • इस योजना के तहत देश में 2700 चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जायेगी। योजना के अनुसार प्रत्येक 3 किलोमीटर x 3 किलोमीटर के ग्रिड में कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन होना चाहिए।
  • FAME II योजना FAME India I का विस्तृत स्वरुप है, इस योजना को पहली बार 1 अप्रैल, 2015 को लांच किया गया था।

राष्ट्रीय विद्युत गतिशीलता मिशन योजना, 2020

इसे 2020 तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की 6 से 7 मिलियन बिक्री का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 2013 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को वाहन खरीदते समय नागरिकों की पहली पसंद बनाना है।

संबंधित खबर -