पहाड़ी पर बिना सूचना घर तोड़े जाने की कार्रवाई बिहार में भी बुलडोजर राज के आगाज का द्योतक
पटना, 3 फरवरी 2024:- मेट्रो यार्ड एवं डिपो निर्माण को लेकर वर्षों से अपना घर बना रहने वालों का घर बिना सूचना के हाईकोर्ट के आदेश का अवमानना करते हुए तोड़ा जाना बिहार में भी बुलडोजर राज के आगाज का द्योतक है।
शनिवार के तड़के सुबह पहाड़ी निवासी मनोज ठाकुर के दो मंजिले मकान को तोड़े जाने की खबर सुन भाकपा जिला सचिव विश्वजीत कुमार मौके पर पहुंचे व पटना के डीएम व पटना सिटी एसडीओ से बात कर तोड़ने का विरोध किया और काम को रुकवाने की बात कही। पर अधिकारियों ने नगर विकास विभाग का मामला बात कर पल्ला झाड़ लिया और कुछ भी राहत परिवार वालों को नहीं दिया।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि 21 दिसंबर को कोर्ट का जजमेंट आया कि इन मकान वालों को पहले उचित मुआवजा के साथ पुनर्वासित किया जाए तब मकान तोड़ा जाए। लेकिन इसकी अवहेलना करते हुए बिना सूचना के अचानक घर पर बुलडोजर चलाना बिहार में भी बुलडोजर राज के आगाज का संकेत है। जहां आम लोगों की कोई बात नहीं सुनी जाएगी, कोई हित नहीं देखा जाएगा और जो कुछ भी सामने आएगा उसको बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया जाएगा।
इसका नजारा आज पहाड़ी पर देखने को मिला। इस घटना की पूरजोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार में थोड़ी भी संवेदना गर बाकी हो तो घटना की जांच कर परिवार को समुचित मुआवजा देने की काम करे।