दरभंगा जिले के तारसराय मुरिया में माहौल तनावपूर्ण, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में

बिहार के दरभंगा जिले में भालपट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय मुरिया के मालीटोला में बीती रात सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर के जो दो समुदायों के बीच में विवाद हुआ था, खबर लिखे जाने तक स्थिति बिल्कुल नियंत्रित में है थोड़ा सा तनाव है।
आज दुकान बंद देखी गई हालांकि जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक के आयोजन की भी सूचना मिली है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई घटना की कोई सूचनाओं नहीं है। दोनों समुदायों की तरफ से कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि कई दर्जन की संख्या में उपद्रवियों को पुलिस ढूंढ रही है।
आपको बता दें कि जो खबरें सामने आ रही है उसे यह स्पष्ट समझ में आ रहा है कि इस तरह का माहौल पिछले एक महीने से बनाया जा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी लेकिन स्थानीय थाना के द्वारा कारवाई नही होने से आक्रोश था। कुल मिलाकर के जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस वहां कैंप कर रही है। खुद सदर एसडीपीओ अमित कुमार के निगरानी में पुलिस वहां कैंप कर रही है।