कदम के द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

 कदम के द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

पटना के कदमकुआ में होटल कामधेनु में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के शुभ अवसर पर कदम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कदम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इ राजेंद्र कुमार ने कहा के डॉ राजेंद्र प्रसाद ना सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि बिहार के भी गौरव हैं। वह दुनिया के एकमात्र विद्यार्थी हैं जिनके परीक्षा कॉपी पर परीक्षक ने लिख दिया कि “एकजामणी इज बेटर दैन एग्जामिनर”। उन्होंने देश के विकास एवं नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: पटना की शाम अब कैसे होगी और खुशनुमा, हो गया इन्तेजाम

इस अवसर पर कदम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद शिफू ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे और उन्होंने संविधान के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता है। उनके जैसी विभूतियां सदियों में एक पैदा होती है।

इस अवसर पर कदम के प्रदेश महासचिव भुट्टो खान, रीतेश कुमार बबलू, प्रदेश सचिव वरुण कुमार, शशी यादव, राजेश रमण, हलीम जाफर शुभम कुमार उपस्थित थे।

संबंधित खबर -