“मोदी इंडिया कॉलिंग-2021” पुस्तक का विमोचन किया गया

 “मोदी इंडिया कॉलिंग-2021” पुस्तक का विमोचन किया गया

हाल ही में 16वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर “मोदी इंडिया कॉलिंग – 2021” नामक एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “107 विदेशी और द्विपक्षीय यात्राओं” के दौरान खींची गई विभिन्न तस्वीरें शामिल हैं। यह पुस्तक भाजपा नेता विजय जॉली का विचार है और इसे दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जारी किया था। इस पुस्तक का प्रकाशन मनीष मीडिया द्वारा किया गया है। इस पुस्तक में 450 पन्ने हैं जिनमें पीएम मोदी की हजारों तस्वीरें हैं।

16वां प्रवासी भारतीय दिवस

16वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन 9 जनवरी को पीएम मोदी ने किया था। इस वर्चुअल सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिकाप्रसाद संतोखी हैं। 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम है : “आत्मनिर्भर भारत में योगदान”।

प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को 2 साल बाद मनाया जाता है। 9 जनवरी, 1915 को दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की भारत वापसी की याद में यह दिवस मनाया जाता है। इस तरह का पहला दिवस वर्ष 2003 में मनाया गया था।

संबंधित खबर -