गोपालगंज में रोचक होने वाला है उपचुनाव असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी मैदान में कूदी
बिहार की गोपालगंज सीट पर उपचुनाव रोचक होने वाला है। महागठबंधन (RJD), भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी गोपालगंज से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। AIMIM के बिहार चीफ अख्तरुल ईमान ने कहा कि गोपालगंज सीट पर पार्टी के नेता बैठक कर रहे हैं। जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी I
आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की सीमांचल में अच्छी पकड़ है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सीमांचल में 5 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि उनमें से 4 विधायक बाद में RJD में शामिल हो गए। अब पार्टी पूर्वांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है।
पूर्व मंत्री और BJP नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई गोपालगंज सदर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है। बीजेपी ने जहां सुभाष सिंह की पत्नी को ही टिकट दिया है। वहीं, महागठबंधन ने RJD नेता मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी भी यहां से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। अब AIMIM ने भी प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार बता दें गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होनी है। 6 नवंबर को इसकी मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे जारी होंगे। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है।