राजधानी पटना चंद घंटों के भारी बारिश से हुआ पानी – पानी, सड़क से लेकर आवास तक भरा पानी

 राजधानी पटना चंद घंटों के भारी बारिश से हुआ पानी – पानी, सड़क से लेकर आवास तक भरा पानी

Rajendra Nagar near Moinul Haq Stadium

बिहार में मानसून दुबारा सक्रिय हो गया है। रविवार को राज्य के कई जिलों में आज दोपहर मूसलाधार बारिश हुई। इस बीच राजधानी पटना में भी गरज के साथ मूसलधार बारिश हुई। चंद घंटों के तेज बारिश से राजधानी पटना पानी – पानी हो गया। सड़कों से लेकर मोहल्‍ले की गलियां तक जलमग्‍न हो गईं।जो कि सड़क पर निकले लोगों के लिए आफत हो गई। आम से लेकर खास लोगों के आवास में पानी जमा हो गया है।

हालांकि कि छुट्टी के दिन मौसम ने लोगों को राहत दी है। मौसम काफी सुहाना हो गया है। लेकिन आने जाने वाले के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। कई नेताओं के घर में पानी घुस गया है।

आपको बता दें कि आम से लेकर खास लोगों के आवास में पानी जमा हो गया। विधानसभा परिसर समेत कई मंत्री विधायकों के आवासीय परिसर का नजारा झील सा हो गया है। जलभराव से एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जगह-जगह जलनिकासी में लगे हुए हैं। वही, मौसमविभाग ने शाम चार बजे तक लोगों को घर से निकलने से परहेज करने की अपील की थी।

संबंधित खबर -