बिहार सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, अब इन चार शहरों में बनेंगे रिंग रोड
बिहार के इन चार शहरों में रिंग रोड बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। बिहार सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने NHAI को गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है। इसके बाद इन शहरों में रिंग रोड का खाका (DPR) तैयार किया जाएगा।
रिंग रोड का प्रस्ताव मिलने के बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पथ निर्माण मंत्री ने चारों शहरों में रिंग रोड के निर्माण की आवश्यकता बताई। केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा पटना में रिंग रोड का निर्माण NHA द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन पटना के अलावा चार और शहरों में रिंग रोड की आवश्यकता है। प्राथमिकता के आधार पर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने बिहार के प्रस्ताव पर अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश NHAI के अध्यक्ष को दिया है। प्रस्तावित शहरों में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।