बिहार से गुजरने वाली 5 एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने बिहार से गुजरने वाली 5 एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। बिहार में सफर की रफ्तार बढ़ाने वाले ये एक्सप्रेसवे रक्सौल को हल्दिया, गोरखपुर को कोलकाता, बनारस को कोलकाता, आमस (गया जीटी रोड) को दरभंगा और पटना को पूर्णिया से जोड़ेंगे।
आपको बता दें नीतीश सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एक समाचार चैनल को यह जानकारी दी है। भाजपा नेता नवीन लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बिहार को एक्सप्रेसवे की सौगात देने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेस वे पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से शुरू होगा। बिदुपर से यह बेगूसराय की तरफ बढ़ेगा। पूर्णिया की ओर आगे बढ़ने के क्रम में यह नवगछिया के रास्ते भागलपुर से भी जुड़ जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी पर एक पुल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है।