दीदीजी फाउंडेशन संस्कशाला के बच्चों ने स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के डांडिया नाइट में बिखेरा जलवा

 दीदीजी फाउंडेशन संस्कशाला के बच्चों ने स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के डांडिया नाइट में बिखेरा जलवा

पटना, स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के सौजन्य से नवरात्रि के अवसर पर डांडिया नाइट सीजन 03 का आयोजन किया गया, जहां दीदीजी फाउंडेशन संस्कशाला के बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर धूम मचा दी। राजधानी के गौड़ियामठ स्थित स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट में डांडिया नाइट सीजन 03 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन संस्कशाला के बच्चों ने डांडिया पर आधारित धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीता लिया। प्रस्तुति देने वाले बच्चों में करण , प्रिंस, राजनंदिनी, स्वाति, संजना और बबली शामिल थी।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के डायरेक्टर हर्ष कुमार सिन्हा ने दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने कहा, नवरात्रि का त्योहार देशभर में कई तरीकों से मनाया जाता है।नवरात्रि के समय गुजरात में गरबा और डांडिया खेलने का रिवाज है। गरबा और डांडिया हमेशा नवरात्रि के पर्व पर दुर्गा माता की प्रतिमा या अखंड ज्योति के सामने ही खेला जाता है।

डांडिया डांस मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध का प्रतीक है. जिसके चलते डांडिया में लोग तलवार की जगह रंगीन डंडियों के साथ डांस करते हैं। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नवरात्रि का त्योहार पूरे भारत में उत्साह से मनाया जाता है और डांडिया सेलिब्रेशन इस त्योहार को और खास बना देता है। उन्होंने कहा हमलोग डांडिया को धूमधाम के साथ आगे भी मनाते रहेंगे।

संबंधित खबर -