पटना जंक्शन से टैक्सी बुक कराकर अपराधियों ने छीना, चालक मामला दर्ज कराने को लेकर थाने का चक्कर लगा रहा

 पटना जंक्शन  से टैक्सी बुक कराकर अपराधियों ने छीना, चालक मामला दर्ज कराने को लेकर थाने का चक्कर लगा रहा

पटना जंक्शन के पास गत् गुरूवार को चार अपराधियों ने सुबह करीब 4ः30 बजे 1000 रूपये में कार टाटा बोल्ट बुक करायी। अपराधी पटना जिले के बिक्रम के लिए बुक कराया था। टैक्सी चालक ब्रजकिशोर पटना जंक्शन से लेकर निकला। चालक ब्रजकिशोर जमुई के गिद्धौर के रहने वाले है। टैक्सी फुलवारी शरीफ के करीब आते ही अपराधियों ने चालक को पिस्टल दिखा मारपीट कर बंदी बना लिया। चालक के आँखों पर पट्टी बांध दी, और हाथ पैर बांध कर आगे फेंक दिया।


लेकिन इसकी शिकायत घटना के तीन दिन बीत जाने पर भी किसी थाने में दर्ज नहीं हुई है। चालक ब्रजकिशोर घटना के बाद पटना से औरंगाबाद तक चार थानों का चक्कर लगाया। मगर चालक की शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गयी। आखिर में चालक ने गत् शनिवार को पटना एसएसपी को आवेदन देते हुए शिकायत की है।
टैक्सी से चालक ब्रजकिशोर को अपराधियों ने फेंक कर निकला था तो ब्रज किशोर पर साइकिल सवार की नजर पड़ी।

साइकिल सवार ने उसकी हेल्प की, हाथ, पैर को खोलकर इस घटना की पूरी जानकारी ली। साइकिल सवार ने ही औरंगाबाद व देवकुंड के पास होने की जानकारी दी। पीड़ित ब्रजकिशोर को साइकिल चालक अपने साथ देवकुंड थाना ले आया। इसके बाद से लगातार चालक मामला दर्ज कराने को लेकर थाने का चक्कर लगा रहा है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -