उत्तराखंड की बेटी करेंगी आईपीएल में एंकरिंग
आईपीएल -2020 के जोश के बीच एंकरिंग का भार संभालने की ज़िम्मेदारी मिली है उत्तराखंड की होनहार बेटी तान्या पुरोहित को| पुरोहित आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के एंकरों में शामिल हो रही हैं|
तान्या के पिता डॉ.डीआर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय के रिटायर्ड अंग्रेज़ी प्रोफेसर हैं और संस्कृति विशेषज्ञ भी हैं| तान्या,रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लाक के क्वीली गाँव की रहने वाली हैं|
सीपीएल में भी अपना जादू बिखेर चुकी हैं तान्या
तान्या के पति दीपक डोभाल, ज़ी बिज़नेस में एंकर के पद पर क्रियान्वित हैं| गढ़वाल विवि से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है तान्या ने जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिक में काम किया है| आईपीएल से पहले वह सीपीएल की भी एंकर रह चुकी हैं|
मुम्बई से ही होगा आईपीएल का कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के क्रू के ज़्यादातर सदस्य मुम्बई से ही आईपीएल की कवरेज करेंगे| इसके लिए एक होटल भी बुक किया गया है जहाँ सारी व्यवस्था की जाएगी| बता दिया जाए की तान्या इससे पहले अनुष्का शर्मा की एनएच 10, टेररिस्ट अटैक- ब्योंड बाउंडरी और कमांडो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं|