वैशाली जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में हुए एक व्यक्ति की मौत से जनाक्रोश का माहौल, किया सड़क जाम

 वैशाली जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में हुए एक व्यक्ति की मौत से जनाक्रोश का माहौल, किया सड़क जाम

बिहार के वैशाली जिले में बीते दिन मंगलवार को सड़क हादसे में साईकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसको लेकर जनाक्रोश का माहौल देखने को मिला। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। यह घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली बाजार की है। जहां एक साइकिल सवार एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के अभमा ग्राम निवासी स्वर्गीय रामसेवक पासवान के पुत्र 35 वर्षीय ढलाई पासवान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: 41 साल बाद सपना हुआ साकार, ओलंपिक में भारत का परचम बुलंद

बताया जा रहा है कि ढलाई पासवान किसी काम से लालगंज गया था, और शाम के चार बजे के करीब अपने घर लौट रहा था.. तभी हादसे का शिकार हो गया।घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर वालों को लगी, लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और रोने चिल्लाने और हो हंगामा करने लगे।घटना के संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लालगंज से आने के दौरान पुरखौली बाजार पर किसी गाड़ी वाले ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

वही, स्थानीय ग्रामीण व दुकानदारो व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कुछ और है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों में रोष का ज्वार फूट पड़ा। देर शाम लोगों ने लालगंज महाराणा प्रताप चौक को जाम कर दिया।

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को सड़क पर रख प्रदर्शन करने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजे जाने में प्रशासन को मसक्कत करनी पड़ रही है।हलाकि शव को पोस्मार्टम में भेजने व मामला दर्ज करने की प्रक्रिया हेतु पुलिस पदाधिकारी व मृतक के परिजनों के बीच चल रही थी। लोग मुआवजे की मांग कर रहें है।

संबंधित खबर -