पटना एम्स परिसर के नजदिक कार डिवाइडर से टकराई, कृषि विभाग अधिकारी की मौत


बुधवार सुबह एक अल्टो कार एम्स पटना आवासीय परिसर के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कृषि विभाग के एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गयी। यह दुर्घटना सुबह करीब छः बजे हुआ। मृतक की पहचान गुड्डू कुमार गुंजन (36 वर्ष) के रूप में हुई है। अधिकारी की पत्नी मोना कुमारी, मुसल्लहपुर सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया में कार्यरत है|
गुड्डू कुमार गुंजन औरंगाबाद जाने के लिए बाइपास से निकले थे। ये विभूतिपुर पटना वाइपास इलाके में रहते थे। सुबह में औरंगाबाद ऑफिस के काम से निकले थे। इसी दौरान इनकी कार एम्स आवासीय परिसर के पास तेज गति से अचानक डिवाइडर से टकराती हुई उसपर चढ़ गया। इस हादसे में गंभीर चोट सिर व सिने में लगने से गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया एवं एम्स में शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंचा दिया है। एम्स में गुड्डू कुमार गुंजन के पिता तथा अन्य परिजन पहुंच गए है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।