जिला प्रशासन ने आज शाम तक मूर्ति विसर्जन करने के आदेश दिए

 जिला प्रशासन ने आज शाम तक मूर्ति विसर्जन करने के आदेश  दिए

सरस्वती पूजा के उपरांत बुधवार को मूर्ति विसर्जन की जायेगा। मूर्ति विसर्जन आज शाम तक कर लेने के तहत जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है। मूर्ति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को दोपहर एक बजे से शाम तक का समय दिया गया हैं। इस तय अवधि के दरम्यान् ही मूर्ति विसर्जन करने है। विसर्जन के दौरान जुलूस के लिए जिला प्रषासन ने रूट को तय कर रखा है। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट पर ही विसर्जन जुलूस ले जाना है। विसर्जन जुलूस तय रूट से अलग ले जाने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


मूर्ति विसर्जन के दरम्यान् किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन ने किए है। रैपिड एक्शन फोर्स संवेदनशील जगहों पर तैनात किए गए है। इसके साथ ही साथ कई इलाकों में मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम एवं एसएसपी ने टास्क दिया है। उन्हें मूर्ति विसर्जन आयोजन समिति से समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित और डीएसपी इसकी माॅनीटरिंग करेंगे।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -