पटनावासियों की शाम अब और भी खुशनुमा, मिला अदालतगंज तालाब का सौगात

 पटनावासियों की शाम अब और भी खुशनुमा, मिला अदालतगंज तालाब का सौगात

पटनावासियों की शाम अब और खुशनुमा होने वाली है। पटना स्मार्ट सिटी की बहुप्रतीक्षित योजना अदालतगंज तालाब का पुनर्विकास सहित 4 योजनाओं का काम पूरा कर लिया गया है। आज 4 दिसंबर शनिवार को इन योजनाओं को पटनावासियों को समर्पित कर दिया गया। वर्चुअल माध्यम से पटना की 4 योजनाओं का उद्घाटन और 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से अदालतगंज तालाब में पटनावासियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

बता दें अदालतगंज तालाब परिसर में पटनावासी संगीत की लय पर पानी के फव्वारों के नृत्य का लुत्फ उठा सकते हैं। अदालतगंज तालाब में बोटिंग के लिए 5 बोट उतारा जाएगा। यहां मौजूद ओपन एयर थियेटर में छोटे-मोटे कार्यक्रम, नाटक आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। मेयर सीता साहू ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के पूरा होने से पटना शहर का लुक चेंज होगा। अदालतगंज तालाब परिसर को फिलहाल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। शुरू में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। बोटिंग के लिए टिकट के संबंध में भी बाद में घोषणा की जाएगी।

इसके अलावा,आपको बता दें, जनसेवा केंद्र की शुरुआत की जाएगी। यह जनसेवा केंद्र पटनावासियों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा। आज शनिवार से ही जनसेवा केंद्रों पर पटना नगर निगम से जुड़ी सेवाएं दी जाने लगेंगी। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भी यहां आवेदन जमा कर सकेंगे। इतना ही नहीं टैक्स भी यहां जमा की जाएगी। IRCTC की सेवाएं भी यहां मिलेंगी। जनसेवा केंद्र से आप ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट भी ले सकते हैं। बाद में यहां से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने, सुधार कराने की सुविधा भी दी जाएगी।

संबंधित खबर -