बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज, BJP खुश

 बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज, BJP खुश

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है Iन बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे से भरा रहने की उम्मीद है I सरकार को घेरने के लिए BJP गोपालगंज और कुढ़नी जीत के बाद उत्साहित है I वहीं महागठबंधन की तैयारी भी पूरी है I

आपको बता दें BJP उत्साह का सबसे बड़ा कारण है कि कुढ़नी में जीत, उसके बाद अब बिहार में भाजपा के भी 78 विधायक हैं और राजद के भी 78 विधायक हैं I दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थी आज विधानसभा का घेराव करेंगे I हालांकि, बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक भी की है I

जानकारी के मुताबिक सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश करेगी I बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद विवाद होगा और सरकार का जवाब भी होगा I आखिरी में विनियोग विधेयक लिया जायेगा I विधानसभा के दूसरे दिन 14 और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य सदन में लिये जायेंगे I शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 19 को सदन के दूसरे दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य और गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे I

संबंधित खबर -