कोरोना पॉजिटिव दुल्हन संग दूल्हे ने PPE किट पहन लिए सात फेरे
कोरोना वायरस के कारण राजस्थान में एक जोड़े ने कोविड सेंटर में शादी रचाई है। शादी समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना ने किस कदर लोगों को बेहाल किया हुआ है।दरअसल, राजस्थान के केलवाड़ा के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की की शादी से कुछ घंटे पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद पीपीई किट पहनाकर शादी रचाई गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की राजस्थान के केलवाड़ा के छतरगंज की रहने वाली है और दो दिन पहले ही उसने अपनी मां के साथ कोरोना टेस्ट कराया था। इस बीच घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी। तभी मां और बेटी की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद गांव आए कोरोना जांच दल को सैंपल दिया। सैंपल देने के बाद मां और बेटी शादी में जुट गए।शादी वाले दिन फेरे लेने से कुछ घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट आ गई जिसमें लड़की संक्रमित मिली। आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। घर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने शादी टालने के बजाय करवानी ही ठीक समझी।
जिसके बाद आंगन में ही मंडप बनाया गया और शादी रचाई गई। इस शादी में केवल तीन लोग ही शामिल हुए, जिसमें पंडित भी शामिल थे। लेकिन तीनों लोगों को पीपीई किट पहनाई गई थी। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नये मामले रविवार को आये। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है। वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है।