कोरोना पॉजिटिव दुल्हन संग दूल्हे ने PPE किट पहन लिए सात फेरे

 कोरोना पॉजिटिव दुल्हन संग दूल्हे ने PPE किट पहन लिए सात फेरे

कोरोना वायरस के कारण राजस्थान में एक जोड़े ने कोविड सेंटर में शादी रचाई है। शादी समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना ने किस कदर लोगों को बेहाल किया हुआ है।दरअसल, राजस्थान के केलवाड़ा के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की की शादी से कुछ घंटे पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद पीपीई किट पहनाकर शादी रचाई गई।

rajasthan  a couple gets married wearing ppe kits at kelwara covid centre in bara

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की राजस्थान के केलवाड़ा के छतरगंज की रहने वाली है और दो दिन पहले ही उसने अपनी मां के साथ कोरोना टेस्ट कराया था। इस बीच घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी। तभी मां और बेटी की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद गांव आए कोरोना जांच दल को सैंपल दिया। सैंपल देने के बाद मां और बेटी शादी में जुट गए।शादी वाले दिन फेरे लेने से कुछ घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट आ गई जिसमें लड़की संक्रमित मिली। आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। घर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने शादी टालने के बजाय करवानी ही ठीक समझी।

rajasthan  a couple gets married wearing ppe kits at kelwara covid centre in bara

जिसके बाद आंगन में ही मंडप बनाया गया और शादी रचाई गई। इस शादी में केवल तीन लोग ही शामिल हुए, जिसमें पंडित भी शामिल थे। लेकिन तीनों लोगों को पीपीई किट पहनाई गई थी। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नये मामले रविवार को आये। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है। वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है।

संबंधित खबर -