समस्तीपुर में जमीन को कब्जा करने आए बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

 समस्तीपुर में जमीन को कब्जा करने आए बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

समस्तीपुर में जमीन को कब्जा करने आए बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, ग्रामीणों ने उनकी एक कार और दो बाइकों में लगाई आग, बवाल

बिहार के समस्तीपुर जिले में बीते दिन रविवार को जमीन पर कब्जा करने आए बदमाशों ने जमकर बवाल मचाया। यह मामला जिले के विभूतिपुर के थाना क्षेत्र की महिषी पंचायत के रूपौली खुर्द की है। जहां भूमि कब्जा को लेकर दो पक्षों ने विवाद हुआ। जमीन को कब्जा करने के लिए बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने रोड़ेबाजी के साथ जमकर मारपीट की। बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने बाहरी बदमाशों को भगाने के लिए उनकी एक कार और दो बाइकों में आग लगा दी। ग्रामीणों के गुस्से में देखकर जमीन को कब्जा करने आए बदमाश भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक, घटना के बारे में बता दें कई बाइक और कार पर सवार करीब दो दर्जन लोग आये और अचानक रामरतन दास के घर और रौशन दास की दुकान उजाड़ने लगे। जब गृहस्वामी ने विरोध किया तो फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीण करीब तीन राउंड फायरिंग की बात बता रहे हैं। बदमाशों ने इसके बाद घर में घुसकर मारपीट करने लगे।

उसके बाद आक्रोश ग्रामीणों में एकजुटता के देख सभी बाहरी बदमाश भाग निकले।फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है। तनाव को देखते हुए एक अधिकारी सहित पुलिस बल तैनात किया गया है।अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबर -