हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए 13 सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीर DNA जांच के बाद, परिजनों को सौंपे जायेंगे

 हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए 13 सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीर DNA जांच के बाद, परिजनों को सौंपे जायेंगे

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को विमान हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 11 अन्य जवानों का निधन हो गया। इस दुखद हादसे के बाद सेना का कहना है कि सभी सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीरों को DNA पहचान के बाद ही प्रियजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार सेना को अवशेषों की पहचान करने में काफी दिक्कतें हो रही है। हालांकि सैन्य अधिकारियों के प्रियजनों की संवेदनशीलता और भावना को देखते हुए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

आज गुरुवार को सेना ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर एमआई17वी5 विमान क्रैश मामले में 13 सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीरों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद ही उन्हें परिजनों के सौंपे जायेंगे। जानकारी मिली है कि उन 13 सैन्य अधिकारियों के परिजन दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए हैं। उन्हें सभी आवश्यक सहायता दी जाएगी। सेना के मुताबिक, पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीबी रिश्तेदारों के परामर्श से सभी कर्मियों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया जाएगा।

आपको बता दें बीते दिन बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। जिसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 12 अन्य जवान सवार थे। इस विमान हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 12 सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया था। इस हवाई दुर्घटना के बाद सेना के अधिकारी DNA जांच के जरिए शवों की पहचान कर रहे हैं। अवशेषों की पहचान करने में सेना को कठिनाई हो रही है। प्रियजनों की संवेदनशीलता और भावना को ध्यान में रखते हुए पहचान के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।

संबंधित खबर -