बिहार में नई शिक्षा नियमावली के खिलाफ आन्दोलन तेज, पहले करेंगे विधायकों को घेराव, फिर…
बिहार में नई शिक्षा नियमावली और BPSC से होने वाली शिक्षक भर्ती प्रकिया को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। इसे लेकर पटना के IMA हॉल में शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजन किया गया। इसमें तय किया गया कि पहले विधायकों को घेराव करेंगे, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो विधानसभा घेरेंगे।
आपको बता दें इस सम्मेलन में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने नीतीश-तेजस्वी को चेतावनी दी कि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो समय आने पर बता देंगे।
वही जाति गणना की वजह से शिक्षकों के आंदोलन में कमी देखी गई थी, लेकिन गणना पर हाईकोर्ट के रोक के बाद शिक्षकों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया। यह लड़ाई नियोजित शिक्षकों और राज्य सरकार की है। खास बात ये है कि इस आंदोलन को महागठबंधन की पार्टी भाकपा माले का समर्थन प्राप्त है।