बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी, सीवान में 28 तो छपरा में 7 की मौत
बिहार के छपरा और सीवान में जहरीली शराब से हो रही मौतों की संख्या बढ़ रही है I आज शुक्रवार की सुबह तक की रिपोर्ट के अनुसार सीवान में सबसे अधिक 28 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है I वहीं छपरा में सात मौतों की पुष्टि की गई है I कई लोग अभी भी जिलों में भर्ती हैं I पटना की बात करें तो पीएमसीएच में 25 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है I
आपको बता दें छपरा में जिन सात लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है वे सभी मशरक थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं I बीते तीन से चार दिनों के बीच हुई इस घटना के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड में है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते गुरुवार को ही सख्त निर्देश दिया है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाए I
जहरीली शराब से मौत का मामला सबसे अधिक सीवान से आ रहा है I सीवान के भगवानपुर प्रखंड की कौरिया व माघड़ पंचायत में तीन से चार दिनों के अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है I जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है I सीवान में आठ लोगों का इलाज चल रहा है I वहीं गंभीर रूप से जो बीमार थे वैसे करीब 13 लोगों को पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया गया है I हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी तबीयत ठीक हो गई है I करीब 30 लोगों को इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है I जिन शवों का पोस्टमार्टम हो जा रहा उसे पुलिस उनके परिजनों को सौंप दे रही है I