बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

 बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

बिहार में अब दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आवेदन करने की संभावित तिथि जारी कर दी है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद BPSC ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीपीएससी दूसरे चरण के लिए 1.10 लाख पदों पर वैकेंसी निकाल सकती है।

BPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा। हालांकि, अभी यह तारीख अभी संभावित है। बीपीएससी के मुताबिक, परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है।

BPSC ने नोटिस में यह भी लिखा है कि दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक/ प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा इसमें क्लास 6 से 8 के लिए प्राइमरी शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए सेकेंडरी शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए हाई सेकेंडरी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जाएगी।

संबंधित खबर -