पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से शुरू हो जायेगी पहले चरण की प्रक्रिया
Patna: राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी. बुधवार को पहले चरण के चुनाव के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में फार्म-5 में अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए 10 जिलों में 2,119 बूथ स्थापित किए गए हैं. सभी बूथ 1609 मतदान भवनों में स्थित हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पद यथा मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे.
13 सिंतबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे प्रत्याशी
11 चरणों में हो रहे चुनाव कार्यक्रम के तहत आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो सितंबर से प्रारंभ होकर आठ सितंबर तक चलेगी. इसके तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी. जिसे 11 सितंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना होगा। प्रत्याशी 13 सिंतबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
जानें कब क्या होगा:-
- सूचना का प्रकाशन — 01.09.21
- नामांकन प्रारंभ — 02.09.21
- नामांकन की अंतिम तिथि — 08.09.21
- नामांकन पत्रों की समीक्षा — 11.09.21
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि — 13.09.21
- प्रतीक आवंटन की तिथि — 13.09.21
- मतदान की तिथि — 24.09.21
- मतगणना की तिथि — 26-27.09.21
यह भी पढ़ें : Big Boss में बहन स्मिता सेट्टी के दाव पर शिल्पा हो गयी गदगद