भारत में नहीं होंगे आईपीएल के बाकी मुकाबले

 भारत में नहीं होंगे आईपीएल के बाकी मुकाबले

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. lockdown में घर बैठे क्रिकेट प्रेमियों को इससे झटका लगा है साथ ही सट्टा बाजार में भी मातम पसरा है. ऐसे में अगर देश में पुनः आईपीएल शुरू किया जाता है तो कोरोना महामारी के साथ खिलवाड़ करने जैसी स्थिति होगी. ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक घोषणा कर दी है जिसके बाद आईपीएल के संशय पर से पर्दा उठता हुआ नजर आता है.

सौरव गांगुली ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) का लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टी20 लीग के बचे सीजन के मुकाबले देश में नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी बताना जल्दबाजी होगी कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. ये सर्वज्ञात है कि आईपीएल के मुकाबले कोरोना के कारण पिछले दिनों स्थगित कर दिए गए. 60 में से 29 मुकाबले हुए हैं. 31 मैच और होने हैं. लीग के बचे मैच नहीं होते हैं तो बोर्ड को लगभग 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.

सौरव गांगुली ने आईपीएल के आगामी मुकाबलों के होने न होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 14 दिन के क्वारंटाइन के कारण खिलाड़ियों को दिक्कत होती है. इसे संभालना मुश्किल होता है. लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. हालांकि इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई टी20 लीग को आयोजित करने की रेस में बने हुए हैं.

संबंधित खबर -