तीसरी लहर का खतरा कम, पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 10,229 नए मामले

 तीसरी लहर का खतरा कम, पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 10,229 नए मामले

देश में त्योहारी सीजन के दौरान लोगों को छूट दी गई थी। लोगों के जमकर बाहर निकलने के बाद भी कोरोना के नए मामलों में कमी आने से बड़ी राहत मिली है। नए में कमी इस कमी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर अब नही आयेगी। आज सोमवार को सामने आए आकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10 हजार 229 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से 11 हजार 926 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि 125 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा, कोरोना के नए मामलों की संख्या रिकवर हुए लोगों के मुकाबले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,34,096 ही रह गई है, जो बीते 523 दिनों यानी करीब डेढ़ साल के निचले स्तर पर है। अब तक देश में कुल 3.38 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी की एक वजह टीकाकरण को भी माना जा रहा है।

आपको बता दें हाल ही में एक अरब टीकों के लक्ष्य को पार करने के बाद भी देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक देश भर में 1.12 अरब से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश इस मामले में सबसे आगे है, जबकि महाराष्ट्र ने भी टीकाकरण के मामले में 10 करोड़ का लक्ष्य पार कर लिया है।

संबंधित खबर -