यूपी में बदमाशों को वारंट तामिल करने गए सिपाही की हत्या व दारोगा को पीटकर जख्मी कर दिया

 यूपी में बदमाशों को वारंट तामिल करने गए सिपाही की हत्या व दारोगा को पीटकर जख्मी कर दिया

यूपी के एक गांव कासगंज के अंतर्गत बदमाश मोती नाम के युवक को दारोगा व सिपाही द्वारा वारंट तामील करने के दौरान बदमाषो ने हमला कर दिया। बदमाषों ने हमला कर वारंट तामील करने गए सिपाही (पुलिस काॅन्स्टेबल) की हत्या कर दी व बदमाशों (सब इन्सपेक्टर) को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। यह घटना यूपी के गांव कासंगज के अंतर्गत धीमर की है। मिली जानकारी के अनुसार मृत पुलिस काॅन्स्टेबल का नाम देवेंद्र व सब इन्सपेक्टर का नाम अषोक है। फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुधवार की सुबह तक घटनास्थल कासंगज में मौके वारदात पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा रही थी। मौके वारदात घटनास्थल पर क्राइम सीन की जांच आला पुलिस अफसर भी पहुंच कर कर रहे है।
जनकारी के मुताबिक देर रात शराब माफिया को गत् मंगलवार के दिन कासगंज जिले में वांरट तमिल करने गए दारोगा व पुलिस दल पर बदमाशों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। जिसमें दारोगा गंभीर रूप से जख्मी तथा सिपाही की मृत्यु हो गयी।


अपर गृह मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस वारदात पर संक्षान लेते हुए कठोर कार्रवाई बदमाशों के खिलाफ करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही 50 लाख रूपए मृतक के परिजन को व एक आश्रित को नौकरी देने का घोषणा किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ इस घटना पर लगातार नजर रख रहे है।
अस्पताल में इलाज के दरम्यान् जख्मी दारोगा ने बताया कि मोती नामक बदमाश को हम व सिपाही देवेंद्र ने वारंट तामील करने गए थे इसी दौरान बदमाष के साथियों ने हम दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -