वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से किया सवाल, आखिर प्रदूषण को कम करने के लिए क्या काम किए हैं?
दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को एक बार फिर से सुनवाई हो रही है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से सरकार से सवाल किया है कि आखिर उसने प्रदूषण को कम करने के क्या काम किए हैं? इतना ही नहीं बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा, ‘समस्या यह है कि लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं कि कोर्ट काम कर रही है और सरकार कोई काम नहीं कर रही है। कुछ न्यूज़ अखबार के खबरों के अनुसार कोर्ट की ओर से उठाए गए कदमों के बाद पलूशन में 40% की कमी आई है। हमें यह पता नहीं कि यह कितना सही है।
वहीं कोर्ट ने कहा मजदूरों ने हमसे संपर्क किया है कि निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। कल किसान हमसे मांग करेंगे कि उन्हें पराली जलाने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने कहा कि भले ही प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हम इस मामले को बंद नहीं करने वाले हैं। हम इस पर सुनवाई जारी रखेंगे। इसके अलावा, कोर्ट ने मामले को स्थगित करते हुए सोमवार को अगली सुनवाई करने का निर्णय लिया है। बेंच की अगुवाई कर रहे चीफ जस्टिस रमन्ना ने कहा, ‘भले ही प्रदूषण का लेवल कम हुआ है, लेकिन हम इस मामले को बंद नहीं करेंगे।’
आपको बता दें चीफ जस्टिस ने कहा हम आगे भी आदेश देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर दिन या फिर हर दूसरे इस पर सुनवाई करेंगे। इसके साथ ही अदालत ने एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि फिलहाल यह 381 है और आपने जो 290 का आंकड़ा दिया है, वह सही नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कोई बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। भले ही अभी प्रदूषण कुछ कम हो गया है, लेकिन यह फिर से गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है।