नए विवाद में घिरे विवि के कुल पति, परीक्षा नियंत्रक ने लगाया धमकी देने का आरोप
भ्रष्टाचार के आरोपों में विशेष निगरानी इकाई (SVU) की जांच का सामना कर रहे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद नए विवाद में घिर गए हैं। कुलपति पर केस को प्रभावित करने के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को उनके हक में काम करने की धमकी देने का आरोप लगा है। एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति द्वारा फोन कर कागजात की मांग करने और नहीं देने पर धमकी देने का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में उन्होंने राजभवन और मुख्यमंत्री सचिवालय के साथ एसवीयू के एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, गवाहों को धमकाने और केस को प्रभावित करने के इन आरोपों के बाद एसवीयू उनपर कानूनी कार्रवाई कर सकती है, ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें। मगध विवि के परीक्षा नियंत्रक ने आरोप लगाया है कि पूर्व में प्रभारी कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने वित्त संबंधी फाइलों को वीसी दफ्तर में जमा करने का आदेश दिया था। जबकि सभी फाइल उनके घर पर रहती थी। तलाशी के दौरान एसवीयू ने इन फाइलों को आवास से ही बरामद किया था।
आपको बता दें परीक्षा नियंत्रक ने आरोप लगाया है कि एक नवम्बर को वह परीक्षा के दौरान बेलागंज के महाबोधि कॉलेज और चाकंद के सीएस जनता कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे। उसी दिन परीक्षा शाखा से लगभग 1.75 करोड़ रुपये का भुगतान फंड को इधर से उधर करते पुस्ताकालय के ई बुक की खरीदारी में किया गया। इसकी उन्हें सूचना तक नहीं दी गई।परीक्षा नियंत्रक का आरोप है कि पूर्व में किए गए भुगतान के मुझसे कागजात मांगे जा रहे हैं। बैंक की विवरणी भी देने को कहा जा रहा है। कुलपति द्वारा कार्रवाई करने की धमकी भी दी जा रही है। इन परिस्थितियों में मेरी मानसिक शांति बिगड़ रही है।