झा० बॉक्सिंग चैंपि० के समापन समारोह में टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट ने विजेताओं को किए पुरस्कृत
गिरिडीह : सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 15वीं झारखंड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट सह बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सिंह का आगमन हुआ। एस आई टी गिरिडीह के निदेशक सह जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ बिजय सिंह ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। उत्तम सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि काफी खुशी की बात है कि पहली बार गिरिडीह में झा० बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शानदार प्रदर्शन किया गया उन्होंने पूरे खिलाड़ी समेत आयोजनकर्ता की प्रशंशा किए।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ी, रेफरी, जज और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में बेस्ट बॉक्सर का खिताब पश्चिमी सिंहभूम के मधुसूधन रॉय को दिया गया वहीं महिला वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की रूपा रजनी को दिया गया। गिरिडीह के मो० तनवीर को बेस्ट चैलेंजर के खिताब से नवाजा गया। टीम वर्ग में पूर्वी सिंहभूम को दोनों वर्गों में विजयी घोषित किया गया साथ ही धनबाद उपविजेता बना वहीं गिरिडीह को भी तीन पदक मिला है।
इस प्रतियोगिता में कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पुरुष वर्ग से 75 और महिला वर्ग से 25 अभ्यर्थी शामिल थे। इन सबके अलावा कुल 35 रेफरी और जज और 26 कोच आये थे जिनके सम्मिलित निदेशक श्री सिंह ने बताया कि सभी सहयोग से ही यह सफल हो पाया है।