पुलिसकर्मी बनकर उगाही कर रहा युवक चढ़ा असली पुलिस के हत्थे, साथ में मिली शराब
दरभंगा में पुलिसवाला बनकर वाहन जांच के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने वाला संजय यादव असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को उसकी बाइक की डिग्गी से शराब मिली. वह खुद भी नशे में था, जिसके बाद पुलिस ने संजय को जेल भेज दिया.घटना दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के गंगवारा की है.
रिटायर्ड फौजी शंभू नाथ झा पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से अपने घर कबीरचक जा रहे थे. इसी दौरान संजय यादव पुलिस लिखी बाइक से आया और गंगवारा पावर ग्रिड के पास शंभू को रोका. उसने ट्रिपल लोडिंग की बात कहकर गाड़ी के पेपर चेक करना शुरू किया. इसके बाद पैसे की मांग की.इसको लेकर शंभू झा और संजय के बीच नोकझोंक हो गई. संजय ने शंभू को थप्पड़ जड़ दिया तो उन्होंने विश्वविद्यालय थाना को फोन पर सूचना दी.
जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी संजय यादव से पूछताछ शुरू कर दिया. इस दौरान उसके फर्जी पुलिसवाला होने की बात सामने आ गई. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस को उसके पास से एक बाइक मिली जिसपर पुलिस लिखा हुआ था. बाइक की डिक्की में पानी की बोतल में शराब घोलकर रखी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
आरोपी युवक नशे में था. वह सदर थाना क्षेत्र के चक्का गांव का बताया जाता है. संजय नाथ झा ने लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है.आरोपी संजय यादव से जब मीडियाकर्मियों ने घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने वसूली की बात से इंकार कर दिया. उसने कहा कि बाइक सवार ने उस पर झूठा आरोप लगाया है. पुलिस उसे गलत ढंग से पकड़ रही है.